अभनपुर धीवर समाज परगना के अध्यक्ष बने वेदव्यास तारक, चिन्मय दावड़ा ने मिलकर दी बधाई
मोर अभनपुर
अभनपुर धीवर समाज परगना का चुनाव संपन्न किया गया जिसमे वेदव्यास तारक अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव में वेदव्यास तारक ने तीजऊ राम तारक गुरुजी को 35 वोट से हराया दिया वही सचिव पद में जय कुमार धीवर और कोषाध्यक्ष पद पर हेमलाल धीवर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने वेदव्यास तारक सहित अन्य पदाधिकारियों को मिलकर बधाई दी और आने वाले समय में अभनपुर धीवर समाज परगना को नया आयाम तक पहुंचाने की शुभकामनाएं भी दी।
इस जीत पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेदव्यास तारक ने सभी को धन्यवाद देते कहा कि पूरे लगन और ईमानदारी से समाज के प्रति समर्पित होकर सभी को एक साथ लेकर कार्य किया जाएगा समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करने समाज के वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन लेने की बात कही। इस दौरान समाज के पदाधिकारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।