अभनपुर सीएचसी हमर लैब के छत में लगे एसी आउटर हुआ चोरी

अभनपुर सीएचसी हमर लैब के छत में लगे एसी आउटर हुआ चोरी
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अभनपुर के हमरलैब में लगे एसी का आउटर हुआ चोरी।

मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अभनपुर के हमरलैब में 3 एसी लगा हुआ है जो 3 जुलाई तक सही सलामत चालू था 4 जुलाई से 9 जुलाई तक सभी स्वास्थ कर्मी हडताड में थे जो 10 जुलाई को हडताल समाप्त होने के बाद ड्युटी पर लौटे तब एसी चालू नही होने पर मैकेनिक बुलाया गया जिसने चेक कर बताया कि छत में लगा आउटर नही है तब लैब में एमएलटी के रूप में पदस्थ देवानंद साहू ने लैब के छत में लगे ब्लु स्टार एंव एलजी कंपनी एसी का आउटर की चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया है ।

अभनपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।