तांदुल में टंकी निर्माण व पाईप लाईन कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

जल जीवन मिशन के तहत हुए है 72 लाख रुपए स्वीकृत।

तांदुल में टंकी निर्माण व पाईप लाईन कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
भूमिपूजन करते जनप्रतिनिधिगण

मोर अभनपुर 

ग्राम तांदुल(पौंता) में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी एवम पाइप लाइन विस्तार हेतु विकास कार्यों का भूमिपूजन आरंग जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे, जनपद सदस्य प्रतिनिधी टीका पटेल, कोमल साहु के हाथों किया गया।

 इस अवसर पर सरपंच गौरव शर्मा ने बताया की तांदुल में पेयजल की विकट समस्या हैं लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाईप लाईन विस्तार के लिए 72 लाख रुपए स्वीकृत हुआ हैं उक्त योजना से गांव में हर घर, हर गली में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल कुछ महीनों में मिलने लग जायेगा। इस अवसर पर गोल्डन टंडन पंच,संजू टंडन, पारस साहु सचिव, हिमेन्द्र देंवागन,लक्ष्मी नारायण साहु, गंगा प्रसाद टंडन, सेवक बंजारे,कुशल यादव, राजेन्द्र कोसले, पं यशवंत पांडे, लतेलू टंडन,पुरुषाेत्तम टंडन ग्रामवासी उपस्थित रहे।