बेंद्री में क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल हुआ संपन्न।
मितान क्लब: प्रतिभागियों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का विकास होगा।
मोर अभनपुर
ग्राम पंचायत बेंद्री छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता के अंतर्गत क्लब स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया । जिसमे सखली, कंचा, लंबी कूद, खो खो, कबड्डी, बिल्लस, गिल्ली डंडा, रस्साकसी, लम्बी कूद समेत 14 खेलो आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गांव सभी वर्ग बच्चे, युवा,बुजुर्ग एवम महिलाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ खेलो में से हिस्सा लिया।
मितान क्लब के पदाधिकारियों ने जानकारी देते बताया की छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशनुसार प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागी खिलाड़ियों को एक मंच मिलेगा वहीं दूसरी ओर उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का विकास होगा यह ओलंपिक खेल दलीय और एकल पद्धति पर आधारित है जिसमे अलग अलग स्तर में खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे पहले क्लब स्तर में सीधा नाकआउट पद्धति से होगा फिर दूसरा स्तर जोन है जिसमें आठ राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर जोन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तीसरे स्तर पर विकासखण्ड तथा नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंत में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर जनपद सदस्य सूरज लाल साहू, उपसरपंच शैलेंद्र यादव,सचिव तुलसी यादव ,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष लाभांश साहू, उपाध्यक्ष तारकेश्वर देवांगन, कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव फ़िरोज़ यादव,भावेश साहू, लवकुश साहू, धर्मेंद्र धीवर, छात्र छात्राओं सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।