विधायक धनेंद्र साहू की अनुशंसा से विभिन्न स्कूलों के लिए 536.71 लाख रुपए हुए स्वीकृत

विधायक धनेंद्र साहू की अनुशंसा से विभिन्न स्कूलों के लिए 536.71 लाख रुपए हुए स्वीकृत
फाइल फोटो - धनेंद्र साहू

मोर अभनपुर

पूर्व मंत्री एवम वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 73 निर्माण कार्यों के लिए 536.71लाख रुपए स्वीकृति मिली है।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पटेवा में 2 शौचालय जीर्णोध्दार हेतु 3.62 लाख , शास.उमावि पोड़ में 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण 24.20 लाख , शास पूर्व माध्य शाला जौन्दा में 2 शौचालय जीर्णोध्दार 3.62 लाख, शास.उमावि टीला में 6अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 48.40 लाख, शास पूर्व माध्य शाला परसुलीडीह में 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 48.20 लाख , शास पूर्व माध्य शाला आमनेर मेेें 5 अतिरिक्त कक्ष एवं शाला जीर्णोध्दार हेतु 51.30 लाख, शास पूर्व माध्य शाला गातापार में जीर्णोध्दार एवं 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 34.80 लाख, शास.हाई स्कूल गोड़पारा अभनपुर हेतु शाला जीर्णोध्दार एवं 3 अति.कक्ष निर्माण व 2 शौचालय जीर्णोध्दार हेतु 43.40 लाख,शास हाई स्कूल रवेली हेतु 2 अति.कक्ष निर्माण 16.10 लाख रू,शास हाई स्कूल तोरला में 5 अति.कक्ष निर्माण 40.30 लाख , शास पूर्व माध्य शाला छांटा में 2 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शास बालिका हाई स्कूल सारखी में 4 अति.कक्ष निर्माण हेतु 32.20 लाख रू, शास प्राथ शाला चिपरीडीह में 3 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शास प्राथ शाला रामपुर पोंड़ में 5 अति.कक्ष निर्माण हेतु 40.30 लाख, शास प्राथ शाला भुरकोनी में 2 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख रू, शास प्राथ शाला परसुलीडीह में 2 अति.कक्ष निर्माण,शास शांतिनगर प्राथ शाला-सारखी में 2 अति.कक्ष निर्माण एवं जीर्णोध्दार हेतु 19.40 लाख, शास प्राथ शाला कोपेडीह में 1 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख,शास प्राथ शाला सुन्दरकेरा में 2 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख,शास प्राथ शाला सोमवारी बाजार नवापारा में 4 अति.कक्ष निर्माण एवं 2 शौचालय जीर्णोध्दार हेतु 34.20 लाख रुपए इस तरह से कुल 73 निर्माण कार्य के लिए कुल 536.71 लाख रू का जीर्णोध्दार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण विभिन्न शालाओं के विकास कार्य के लिए शासन से स्वीकृति मिली है।

 उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो एवम आमजनो में हर्ष व्याप्त है वही जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों उक्त कार्यों की स्वीकृति के लिए विधायक धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।