विश्व बाइसिकल दिवस पर 60 किमी तक निकाली बाइसिकल रैली, पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प
चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा हुए सायकल चलाबो, पर्यावरण बचाबो, स्वास्थ्य रहिबो कार्यक्रम में शामिल
मोर अभनपुर/रायपुर
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, ट्रिप्स एन ट्रिपर्स के संयुक्त तत्वावधान में बाइसिकल टूरिज्म के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता को बढ़ावा देने विश्व बाइसिकल दिवस पर छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बाइसिकल रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 120 प्रतिभागी शामिल हुए और लगभग 60 किमी तक साइकिल राइडिंग किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने जागरूकता सायकल यात्रा को तेलीबांधा मरीन ड्राइव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो वीआईपी रोड से होकर आगे बढ़ा और जंगल सफारी नवा रायपुर पर समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालो को मोमेंटो व सर्टिफिकेट वितरण कर सम्मानित किया कर सभी ने पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन प्रमुख चिन्मय दावड़ा,छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू , वन विभाग आईएफएस सचिव प्रेम कुमार, भारत पर्यटन प्रबंधक मयंक दुबे ,डीआईजी (बीएसएफ) एचपीएस सोही सहित पर्यटन व वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न सायकल ग्रुप के लोग शामिल हुए।