प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन अभनपुर में कल

भक्तिन कुटी सतनाम भवन अभनपुर में होगा कार्यक्रम

प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन अभनपुर में कल
फाईल फोटो : राधा कृष्ण टंडन

मोर अभनपुर 

सतनामी समाज तहसील परिक्षेत्र अभनपुर के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 13 नवम्बर को भक्तिन कुटी सतनाम भवन अभनपुर मे रखा गया है। सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन ने बताया कि समाज के विवाह योग्य युवक युवती इस परिचय सम्मेलन मे भाग लेने के लिए 13 नवम्बर तक अपना पंजीयन करा सकते है उन्होने बताया कि अभी तक 100 से अधिक लोगो का पंजीयन हो चुका है श्री टंडन ने कहा की इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज के विवाह योग्य युवक युवतियो को मनचाहा जीवनसाथी चुनने का अवसर मिलेगा वही परिजनो को वर वधु खोजने की समस्या से निजात मिलेगी एवं समय व पैसे की बचत होगी।