नवा रायपुर में संचालित अवैध कबाड़ी दुकानो पर कार्यवाही की मांग
सरपंच सुजीत घिदौड़े ने राखी पुलिस में की लिखित शिकायत
मोर अभनपुर/नवा रायपुर
नवा रायपुर के ग्राम नवागांव (खपरी) मे संचालित हो रहे अवैध कबाड़ी दुकानो पर कार्यवाही को लेकर सरपंच ने राखी थाना मे शिकायत की है। शिकायत पत्र के माध्यम से सरपंच सुजीत घिदौड़े ने बताया कि पंचायत के संज्ञान के बिना नवागांव मे अवैध कबाड़ी की दुकाने संचालित हो रही है जिससे नवा रायपुर मे चोरी की घटनाएं बढ़ी है नवागांव सहित आसपास के गांवो के अवैध कबाड़ियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए वही क्षेत्र मे बड़े बड़े कबाड़ी कारोबारी संलिप्त हो रहे है जिससे छोटे छोटे बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है।
फाइल फोटो:- सरपंच सुजीत घिदौड़े
उन्होंने बताया कि जंगल सफारी से लेकर क्षेत्र के पुराने सरकारी भवनो से लोहे के दरवाजे, खिड़की ,लोहे के राड, एंगल गायब हो रहे है और नवा रायपुर की संपत्तियो का नुकसान पहुंचाया जा रहा है वही मिनी माता चौक के दुकानो मे चोरी की घटनाये बढ़ी है साथ क्षेत्र मे अवैध शराब की ब्रिकी भी जोरो पर है जिसकी शिकायत पंचायत को लगातार मिल रही है उन्होने पुलिस प्रशासन से जल्द ही चोरियो व अवैध शराब ब्रिकी पर अकुंश लगाने की मांग की है।