चिन्मय फाउंडेशन के प्रशिक्षणार्थी छात्राओं का हुआ टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बंगलौर में चयन
संस्था प्रमुख चिन्मय दावड़ा व श्रीमती चार्मी दावड़ा ने बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना और खूब मेहनत कर आगे बढ़ने की बात कही।
मोर अभनपुर
चिन्मय फाउंडेशन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों प्रशिक्षण के लिए आए युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के उपरांत फाउंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थी को प्लेसमेंट के माध्यम से 13 छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड बंगलौर में हुई है जिसमे हेनू प्रजापति,पूजा सोनवानी,भिना वर्मा,ललेश्वरी साहू,मीना पूरी,दिनेश्वरी साहू,डीलेश्वरी पूरी,नेहा मार्को,नेहा बेलसरिया,नुमेश्वरी साहू,पुष्पा देवी,मंगलिया माँझी,सविता निषाद शामिल है और वर्तमान में छात्राएं बंगलौर में कार्यरत हैं। इस चयन पर परिवारजनों ने प्रशिक्षण शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा की यह सपना सच होने जैसा है।
संस्था प्रमुख चिन्मय दावड़ा एवम परियोजना प्रमुख श्रीमती चार्मी दावड़ा ने चयनित बच्चो को शुभकामनाएं देते उज्जवल भविष्य की कामना करते कहा कि प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए फाउंडेशन प्रतिबद्ध है खूब मेहनत से कार्य करने और बढ़ने की बात कही ।
इस अवसर पर संस्था के राज्य प्रमुख विपिन श्रीवास्तव, केंद्र प्रमुख प्रफुल्ल सिंह, गुणवत्ता प्रमुख आशीष सोनी, ओमकार साहू, बुशरा खान, धन्नूलाल चंद्रवंशी, कुलेश्वर साहू, मधु ध्रुव,श्रेया श्रीवास्तव कामना थवाईत, मधु कोशले, वरुणी मारकंडे, डीगेंद्र साहू सहित कर्मचारियों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।