लेखन स्पर्धा में खंडवा शिक्षक नरेन्द्र साहू हुए सम्मानित
वृंदावन सभागार रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मिला सम्मान
मोर अभनपुर/नवा रायपुर
खंडवा नवा रायपुर जंगल सफारी निवासी शिक्षक नरेन्द्र कुमार साहू पार्थ को अखिल भारतीय काव्य लेखन स्पर्धा में नवम स्थान प्राप्त करने पर प्रदेश की सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने रायपुर के वृंदावन सभागार में सैकड़ों साहित्यकारों के बीच सम्मानित किया गया।
नरेंद्र साहू प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर के शिक्षक है उन्हें 2 दिन पूर्व ही मंजिल ग्रुप साहित्यिक मंच ने भी मातोश्री सम्मान 2022 से नवाजा है। श्री साहू शिक्षक होने के साथ साथ साहित्यकार उद्घोषक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं उनके सम्मान पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति, मंच संचालक समिति, साहित्यकार वृंद, शिक्षक वृंद एवं ग्रामिणजनो ने बधाई देते शुभकामनाएं प्रेषित की है।