आमनेर में नन्दघर परियोजना द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन

लगभग 80 लोगो ने लिया शिविर का लाभ

आमनेर में नन्दघर परियोजना द्वारा नि:शुल्क नेत्र  जाँच शिविर का हुआ  आयोजन

मोर अभनपुर 

 वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्दघर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत 22 दिसंबर को विकासखण्ड के ग्राम आमनेर में नंद घर परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति और एमजीएम नेत्र संस्थान के संयुक्त तत्वधान में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नेत्र बचाओ एवम नेत्र रोगों के लक्षण व रोकधाम के विषय मे विशेष जानकारी प्रदान की गई।

 शिविर में एमजीएम नेत्र संस्थान के डॉक्टर रमेश कुलदीप ,प्रिंस रात्रे एवं विभाग के संबंधित कर्मचारीगण द्वारा 80 लोगो की नेत्र जांच की गई।  

 

इस अवसर पर सरपंच श्रीमति सरोजबाला मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरिता धनकर, सहायिका श्रीमति सविता बारले,नँदघर क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स श्री हितेश साहू सहित जन जागृति मंच के पदाधिकारीव पंचगण उपस्थित रहे।