प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं मितानिनों को किया गया सम्मानित
मोर अभनपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा में 25 जनवरी को सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारी एवम मितानिनों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती देव नंदनी साहू,विधायक प्रतिनिधि डॉ. नारायण प्रसाद साहू, जनपद सभापति श्रीमती अनुसुइया साहू, पूर्व जप सदस्य, परदेशी राम साहू,बीएमओ सीएचसी डॉ. उमेश विश्वास , बीपीएम अश्वनी पांडे,ब्लॉक अकाउंट मैनेजर मनोज साहू उपस्थित रहे।
आरएमए डी. एस.नेताम ने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष 10000 से अधिक ओपीडी, 300 से अधिक आईपीडी, 150 से अधिक नॉर्मल डिलीवरी और स्वच्छ अस्पताल योजना जैसे बेहतर कार्य के लिए सन 2016 से लेकर 2022 तक लगातार 7 वर्षो से जिला एवं राज्य स्तरीय अवॉर्ड प्राप्त किए हैं, जिसमे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं मितानिनों का विशेष सहयोग रहा है जनप्रतिनिधि द्वारा सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और मितानिनों को श्रीफल साड़ी, मैडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शारदा प्रसाद साहू प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, रोशन लाल साहू नेत्र सहायक अधिकारी, स्टाफ नर्स- प्रीति गहिरवारे, रेखा ध्रुव, फार्मेसिस्ट प्रज्ञाशिला भतपहरी , सी एच ओ स्वाति ध्रुव,आर एच ओ- महेश्वरी निर्मलकर, अनीता विश्वास, नंदनी साहू,लक्ष्मी साहू, अनूप साहू, रामेश्वर पटेल, हरीश तिवारी,संतोष सेन, कुमकुम जोशी, सफाई कर्मी ललिता देवांगन, प्रतिमा डहरिया, हेमलता नगर्ची, मितानिन - पदमनी साहू, मीना साहू, नंदनी साहू, रूपा साहू, कोमलता विश्वकर्मा, उषा मानिकपुरी, रूपाली, कौशल्या कुर्रे, कुसुम सोनवानी, त्रिवेणी पटेल, सुशीला यादव, राधिका ध्रुव, लगा साहू, मा साहू, डीसन बंजारे, बसंती धृतलहरे, चंद्रभागा यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।