पलौद निवासी अमित साहू का हुआ अग्निवीर में चयन

पलौद निवासी अमित साहू का हुआ अग्निवीर में चयन
फाइल फोटो अमित साहू

मोर अभनपुर 

ग्राम पंचायत पलौद के अमित कुमार साहू का भारत सरकार द्वारा की जा रही अग्निवीर भर्ती में चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है।

ज्ञात हो की अमित डॉ पुनारद साहू का सुपुत्र है जो राजीव युवा मितान का भी सदस्य है अमित के भारतीय सेना में चयन होने पर

 सरपंच श्रीमती चमेली गणेश्वर साहू, सोसाइटी डायरेक्टर एवम परीक्षेत्र साहू समाज संगठन मंत्री महेंद्र कुमार साहू,खोरपा परीक्षेत्र उपाध्यक्ष भारत लाल साहू ,राजीव युवा मितान अध्यक्ष देवव्रत साहू, तुमेश्वर कुमार साहू, नीलकंठ साहू, मनोज कुमार साहू दुर्गेश कुमार साहू धनीराम साहू, रोहित धीवर,विकास ध्रुव, भगवती साहू, कुंदन साहू सहित शुभचिंतकों ने बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।