भेलवाडीह में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का किया गया आयोजन।

ग्रामीणों को खेलो में बढ़ चढ़ पर हिस्सा लेने की अपील की गई

भेलवाडीह में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक  खेलों  का किया गया आयोजन।
कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान जनप्रतिनिधिगण एवम ग्रामवासी

मोर अभनपुर 

प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ हो चुका है इसके अंतर्गत ग्राम भेलवाडीह में ब्लॉक स्तर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के शुभारंभ में मुख्य अतिथि विधायक धनेंद्र साहू,जनपद अध्यक्षा देवनंदनी साहू,जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले,चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की इस महती योजना की सराहना करते हुए सभी को लोक खेलो में बढ़चढ़ भाग लेने की अपील की और आशीष दी उन्होंने खेल मैदान में जाकर कपडे से निर्मित बॉल से पिट्टुल खेल खेलते कार्यक्रम का आगाज किया वही जनपद अध्यक्ष ने बिल्लस खेलते हुए लोगो को प्रोत्साहित किया। सीईओ अभनपुर ने उपस्थित लोगो को खेलो के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

गांव के महिलाओं द्वारा रस्साकस्सी ,फुगड़ी,खो खो, कबड्डी,बिल्लस,भौरा ,100मीटर दौड़ सहित आदि खेलो का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर , राजू शर्मा ,सरपंच अमरीका कोसरिया,युवराज सिन्हा, जनपद सीईओ वर्मा , बीईओ मिंज सर,प्रिंसिपल साव सर,प्रभावती साहू ,अग्रवाल मैडम,नासिर मैडम,अभनपुर खेल प्रभारी बीआर साहू ,रितेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ जितेंद्र सिन्हा, पुष्पेंद्र साहू,राजीव मितान युवा क्लब के हरीश यदु ,अरुण यदु सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।