न्यू ड्रीम स्कूल अभनपुर में मनाया गया वार्षिकोत्सव
मोर अभनपुर
नगर में स्थित न्यू ड्रीम इंडिया स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल मुख्य अतिथि विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि
कोरोना महामारी के बाद भी यह स्कूल अपनी वही उत्कृष्टता के साथ चल रही है बच्चो के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आवश्यक है।आज किसी का मां बाप हो कितना भी गरीब हो शिक्षा के महत्व के बारे मे बताने की आवश्यकता नहीं है हर परिवार, हर माता पिता समझ चुके है चाहे स्वयं कितना अभाव में रहे हो स्वयं भले कितना अशिक्षित रहे हो लेकिन अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते है और उसका परिणाम आज हम देखते है शिक्षा के क्षेत्र के इतनी जागरूकता आ गई है।
जहां आम लोग अंग्रेजी स्कूल की शिक्षा से दूर थे वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के माध्यम से बड़े पैमाने पर हजारो परिवारो को सरकारी स्कूल मे इंग्लिश माध्यम से पढ़ने का मौका मिला है आज प्रदेश मे लगभग 200 के आसपास स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना की गई है यहां निजी स्तर पर शिक्षाविद् और शिक्षा के क्षेत्र मे समर्पित लोग यहां की शिक्षण समितियां जो आगे आई है।
विधायक श्री साहू ने बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना करते कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पार्षद बलविंदर गांधी, चेतना गुप्ता, पार्षद चेतना गुप्ता पूर्व पार्षद रानू राठी प्रमोद मिश्रा राकेश बघेल इंद्रदेव प्रसाद स्कूल संचालक दीपक पांडे प्राचार्य विवेक शर्मा, इला सेगर, एसआर यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।