पटेल समाज अभनपुर राज ने दी युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी,युवा प्रकोष्ठ का हुआ गठन
15 जनवरी को निकलेगी भव्य बाइक रैली,अध्यक्ष बने जीतू पटेल
मोर अभनपुर
मरार पटेल समाज अभनपुर राज में युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया रायपुर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ,राज सचिव धर्मेंद्र पटेल, महामंत्री भारत पटेल के नेतृत्व में सर्वसम्मति से अध्यक्ष जितेंद्र पटेल,कार्यकारी अध्यक्ष झड़ीराम पटेल तूता, संजय पटेल नवागांव को बनाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है समाज विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा, पद का मतलब सम्मान नहीं जवाबदारी होता है आज युवाओं के कंधों पर जवाबदारी आ रही है और आने वाले समय में चाहे राजव्यवस्था हो ,जिला और प्रदेश में भी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि नए लोगों के आने से नई सोच आएगी नई जोश आएगी और समाज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा। युवा अध्यक्ष जीतू पटेल ने जवाबदारी ली है कि निर्धारित शाकंभरी महोत्सव 15 जनवरी को युवा प्रकोष्ठ द्वारा भव्य शोभायात्रा (बाइक रैली ) जिसमें लगभग 500 बाइक अभनपुर शहर में एक साथ निकलेगी ।
इस अवसर पर दुर्गेश पटेल,गोपेश पटेल, देवेंद्र पटेल ,गिरधारी पटेल, गोपाल पटेल ,ज्ञानेंद्र पटेल, रमेश पटेल ,राकेश पटेल ,फत्ते लाल पटेल ,चंद्रहास पटेल ,धर्मेंद्र पटेल ,रविंद्र पटेल ,चुम्मन लाल पटेल, टीकम पटेल ,गजाधर पटेल, राकेश पटेल ,जीतू पटेल ,लेख राम पटेल, योगेश पटेल ,कमल पटेल ,भागवत पटेल, भारत पटेल ,टांकेश्वर पटेल, देव कुमार पटेल ,त्रिलोकी पटेल ,राधे पटेल ,महावीर पटेल, बलराम पटेल, संतोष पटेल, श्यामू पटेल ,त्रिभुवन पटेल, रोहित पटेल, वीरेंद्र पटेल, हेमंत पटेल, गोपाल पटेल ,प्रदीप पटेल, रेवा पटेल, खूबचंद पटेल ,कमलेश पटेल ,यशवंत पटेल, भोज राम पटेल सहित पदाधिकारी एवम समाजिकजन उपस्थित रहे ।