खोला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मानिकचौरी रही विजेता

युका महासचिव यशवंत साहू व चिन्मय दावड़ा ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

खोला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मानिकचौरी रही विजेता

मोर अभनपुर 

विकास खंड के ग्राम खोला में युवा क्रिकेट क्लब के तत्वधान में 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि एवम ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानिकचौरी,दूसरा फुंडा पाटन और तीसरा स्थान गातापार की टीम रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा, विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस महासचिव यशवंत साहू, जनपद सदस्य प्रतिभा वेदव्यास तारक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने विजेता टीम को बधाई देते कहा कि जो जितना अधिक प्रयास और मेहनत करेगा उसे उतना अधिक उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त होगा आयोजक समिति को खेल को निरंतर बढ़ावा देने के लिए बहुत बधाई दी उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही हम धीरे-धीरे बड़े लक्ष्यों की ओर अग्रसर होते हैं। जीवन में हमेशा बड़ा लक्ष्य लेकर चलेंगे तभी सार्थक परिणाम मिलेगा।मंच संचालन वेदव्यास तारक द्वारा किया गया।

 युवा कांग्रेस महासचिव यशवंत साहू ने कहा कि खेलों से व्यक्ति स्वस्थ रहता है साथ ही शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती खेल जीवन का अभिन्न अंग है खेलों के बिना जीवन अधूरा है इसलिए जीवन में हमेशा खेलो को महत्व देना चाहिए।

आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट में 17 टीमों ने भाग लिया वही जनप्रतिनिधियों ने सहयोग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर सरपंच उपसरपंच तुला राम साहू,विनय गुप्ता, भेषराम तारक,होरी लाल निषाद,किरण रावत,देवेन्द्र यादव, लुकेश यादव,चितेश तारक प्रितेश तारक,टिकेन्द्र तारक,लकेश्वर तारक,योगेश तारक,उमेश चन्द्रवंशी,घनश्याम: कौशिक, राहुल तारक,बुधारू बांधे,चंद्रशेखर तारक,संजय साहू,मुरली साहू ,नीलकंठ ध्रुव,जितेन्द्र तारक सहित आदि लोग उपस्थित रहे।