कठिया में आयोजित होली मिलन में चिन्मय दावड़ा ने ग्रामीणों साथ खेली होली

कठिया में आयोजित होली मिलन में चिन्मय दावड़ा ने ग्रामीणों साथ खेली होली
होली मिलन कार्यक्रम में वरिष्ठजनो के साथ चिन्मय दावड़ा

मोर अभनपुर

 कठिया में होली मिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमे चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने ग्रामीणों के बीच गुलाल लगा कर होली खेली। ग्रामीणों के बीच पहुंचे चिन्मय दावड़ा ने होली त्यौहार की बधाई देते कहा कि ऐसे आयोजनों से एक दूसरे लोगो का विचार आदान प्रदान होता है जिससे नयापन सीखने का मौका मिलता है श्री दावड़ा ने दावड़ा कैंपस में स्थित गौ शाला के बारे में जानकारी देते बताया की वर्तमान में 300 से अधिक गौ माताओ का देखरेख किया जाता है साथ ही उनके खाने का चारा सहित अन्य सुविधाएं भी सुदृढ़ ढंग से किया जा रहा है आगे करीब 1 हजार गौ माताओं की सेवा के लिए व्यवस्था की तैयारी की जाएगी साथ में श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के संबंध में जानकारी दी चिन्मय दावड़ा ने उपस्थित बुर्जुगो से आशीर्वाद लेकर मार्गदर्शन लिया।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिन्हा,सरपंच रघुनंदन यादव, डॉ सिया राम तारक, अवध राम, डगेश्वर साहू, सम्पत साहू, वीरसिंग ध्रुव, चंद्रशेखर तारक,डॉ रामाधीन, देव नारायण सिन्हा, चंद्रिका ध्रुव, प्रबंध ट्रस्टी आर एस चौरसिया, शिक्षक अनुज साहू,बीएस ठाकुर, राजेंद्र गुप्ता, भेषज तारक सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।