श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में हाई स्कूल टेकारी के विद्यार्थियों का हुआ कैरियर काउंसलिंग

श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में लगभग 255 कोर्सेस, डिग्री के साथ रोजगार की संभावना भरपूर

श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में हाई स्कूल टेकारी के विद्यार्थियों का हुआ कैरियर काउंसलिंग
यूनिवर्सिटी के प्रांगण में टेकारी स्कूल के बच्चे

मोर अभनपुर 

मानव रचना एजुकेशन सोसायटी द्वारा श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी ( सीआईटी कालेज कैम्पस) में कैरियर काउंसलिंग के लिए शा. उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकारी के 122 छात्र छात्राएं उपस्थित रही ।

इस अवसर पर श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के काउंसलर द्वारा बताया गया की 12वीं पास के बाद बच्चों को आर्ट, कॉमर्स, साइंस सहित विभिन्न कला संकाय के फील्ड की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई उन्होंने बताया की श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में लगभग 255 कोर्सेस है यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट के साथ डिग्री एवम रोजगार के अवसर प्रदान किए जायेंगे।

इस अवसर पर श्री दावड़ा विश्विद्यालय कुलसचिव लेख राज साहू, डायरेक्टर एडमिशन मार्केटिंग ब्रैडिंग साबिर कुरैशी, चीफ एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रवीण यादव, एडमिशन एग्जीक्यूटिव संजीव यदु ,मार्केटिंग एग्जीक्यूटिवयश राज साहू, एडमिशन काउंसलर गोपाल बंजारे,टेकारी स्कूल शिक्षक आर. एस. साहू, पी.डी साहू, प्रशांत शर्मा सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।