अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर चिन्मय फाउंडेशन के प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
फाउंडेशन संस्थापक चार्मी दावड़ा ने कहा पढ़ाई के साथ-साथ कौशल युक्त शिक्षा भी जरूरी है जिससे जीवन आत्मनिर्भर बन सके।
मोर अभनपुर
भेलवाडीह स्थित चिन्मय फाउंडेशन के परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये छात्र छात्राओं को स्किल ट्रेनिंग दिया गया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ट्रेनिंग उपरांत 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थी को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया ।
इस अवसर चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चार्मी दावड़ा ने सभी बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि आज भारत युवा शक्ति से संपन्न राष्ट्र है, युवाओं को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ कौशल युक्त शिक्षा ग्रहण करें जिससे वह जीवन में आत्मनिर्भर होकर समाज एवम देश विकास में अपना योगदान दे सके। उन्होंने आगे कहा की चिन्मय फाउंडेशन युवाओ के उन्नयन एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है । समय समय पर फाउंडेशन द्वारा कौशल योजना तहत ट्रेनिंग एवम विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजन होती रहती है ।
सुमित बाजार ग्रुप रायपुर , टेक्नो टास्क बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, पूर्णिमा इंटरप्राइजेज बेंगलुरु द्वारा रोजगार प्लेसमेंट लगाकर प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मुहैया कराया गया। नियुक्ति पत्र प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थियों ने खुशी जाहिर की और लगन और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही।
इस दौरान संस्थापक चिन्मय दावड़ा, राज्य प्रमुख विपिन श्रीवास्तव, केंद्र प्रमुख प्रफुल्ल सिंह, क्वालिटी हेड आशीष सोनी, ट्रेनर ओंकार साहू , धन्नू लाल चंद्रवंशी ,चेलाराम, मधु ध्रुव,बुशरा खान ,दीपा श्रीवास्तव ,श्रेया श्रीवास्तव ,अनुपमा रे, मधु कुमारी, वरूनी मारकंडे, सूरज साहू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।