चिन्मय फाउंडेशन व श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
चिन्मय दावड़ा:- गणतंत्र दिवस कर्तव्य निभाने का पर्व,आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं को नमन
मोर अभनपुर
अभनपुर भेलवाडीह स्थित चिन्मय फाउंडेशन व श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत,कविता, नाटक, चुटकुला सहित विविध कार्यक्रम में संस्था के छात्र छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा पश्चात राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के साथ किया गया। संस्थापक चिन्मय दावड़ा द्वारा रायपुर स्कूल,फाउंडेशन वीटीपी,यूनिवर्सिटी सहित 5 जगह ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दावड़ा ग्रुप एंड मानव रचना एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश दावड़ा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते देश की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों को नमन किया उन्होने कहा कि देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है और देश के युवाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वह अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा देश भक्ति के प्रति अपनी भागीदारी निभाएं श्री दावड़ा ने संस्था के छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन एवम श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने गणतंत्र दिवस एवम बसंत पंचमी की बधाई देते कहा कि देश अपना 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है तो हम सभी को गर्व की अनुभूति करनी चाहिए आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं को नमन करता हु यह कर्तव्य निभाने का पर्व है। देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को ना केवल सम्मान के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है उन्होने उपस्थित विधार्थियो को राष्ट्रीय ध्वज व संविधान की महत्ता बताते देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया हम सब को देश की रक्षा सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।
दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल की चेयरमैन श्रीमति प्रगति मिरानी, स्टेट हेड चिन्मय बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड विपिन श्रीवास्तव,ऑपरेशन हेड चिन्मय बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड तुलसी सिंघानी,बी एड कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ. लेखराज साहू, श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रमुख प्रवीण यादव, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य देवेश सिन्हा, सरपंच ग्राम पंचायत भेलवाडीह पुर्व राजेंद्र सिन्हा ,चिन्मय बिल्डर्स प्रा लि स्टॉफगण गुणवत्ता प्रमुख आशीष सोनी , प्रशिक्षगण धन्नू चंद्रवंशी, ओमकार साहू, बुशरा खान, कुलेश्वर साहू, मधु ध्रुव,श्रेया श्रीवास्तव कामना थवाईट, मधु कोशले, वरुणी मारकंडे, डीगेंद्र साहू, वीपीटी स्टाफगण सत्येन्द्र निर्मलकर , चेलाराम यादव सहित संस्था के छात्र छात्राये उपस्थित रहे।