बड़े उरला के मिडिल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।
सद्भावना कुटी में विधायक धनेंद्र साहू ने प्रधान पाठक पवन गुरूपंच को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
मोर अभनपुर
शासकीय मिडिल स्कूल बड़े उरला में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के बच्चो ने गीत, कविता एवम विभिन्न माध्यमों से शिक्षकों का स्वागत किया गया।
शाला प्रबंधन समिति के शिक्षाविद एवम पूर्व पार्षद डॉ एस एल चंद्राकर व रामचंद्र चक्रधारी पूर्व पार्षद ने गुरुजनों को श्रीफल एवम कलम भेंटकर सम्मानित कर कहा कि शिक्षक जिस प्रकार से समर्पण होकर निस्वार्थ भाव से बच्चो का जीवन निर्माण में सहयोग करते है जिसकी जगह कोई नही ले सकता आप सब हमेशा गुरुजनों का सम्मान करे यह हम सब का कर्तव्य है।
प्रधान पाठक पवन गुरूपंच ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की बात कही। इस कार्यक्रम में पालकगण भी शामिल हुए मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा विजयलक्ष्मी, आरती यादव एवम फूलमती ने शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन शाला नायक जीवदास टंडन के द्वारा किया गया।
इस दौरान अन्नपूर्णा चौहान, मीरा यादव ,प्रेमलता साहू , व्यास नारायण पटेल,देव मिरी गायत्री,रश्मि,टिकेश डिम्पल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित रही।