अभनपुर ब्लॉक कालोनी मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व।
हजारों की संख्या में उत्सव मनाने लोग हुए शामिल।
मोर अभनपुर
आदर्श रामायण एवं रामलीला मंडली बड़े उरला द्वारा के नेतृत्व में दशहरा उत्सव का आयोजन ब्लॉक कालोनी मैदान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल , किशन शर्मा, पार्षद बलविंदर गांधी, जनपद राजेश साहू, राधाकृष्ण टंडन,धीवर समाज अध्यक्ष वेद व्यास तारक सहित आदि जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।
सन 1959 से लगातार प्रतिवर्ष की भांति भी इस बार रामलीला मंडली के तत्वाधान में लीला का मंचन किया गया जिसमें सभी कलाकारों की आकर्षण वेशभूषा ने लोगों को आकर्षित किया वही हजारों की संख्या में दशहरा उत्सव मनाने पहुंचे लोगों ने लीला झांकी का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने नगरवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी और आयोजक समिति की प्रशंसा करते आयोजन की बधाई देते कहा दशहरा सच की झूठ पर एवम अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है उन्होनें शांतिपूर्ण तरीके के दशहरा पर्व मनाने की अपील की।
रावण दहन से पहले श्रीराम व रावण के बीच प्रतिकात्मक युद्ध के दौरान उपस्थित लोगो ने जय श्री राम और पवनपुत्र हनुमान की जय और सियापति रामचंद्र की जय के जयघोष से वातावरण राममय हो गया। रावण दहन के बाद लीला कलाकारों के साथ लोगों ने खूब फोटो खिंचवाई इस दौरान संचालक लीला मंडली दाऊ मदन लाल, सचिव नांदुल दास बंजारे ,बाला गिलहरे, नीरज हरवंश ,साहिल बघेल तनीश गिलहरे, राहुल गुप्ता ,माधव गिलहरे, शेखर गिलहरे, दया गिलहरे, लौटन गिलहरे, प्रकाश टंडन ,संतोष गिलहरे, आशीष गिलहरे, शैलेश बंजारे, दिव्यांश धनकर, सुनील शर्मा शशि शर्मा, प्रमोद मिश्रा, निगम बंजारे, कृष्णा चतुर्वेदानी,दानी बघेल,मोहनलाल गिलहरे, मनीष गिलहरे, चिन्मय फाउंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें छात्र छात्राये, शिक्षक, जनप्रतिनिधी,समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहें।