राखी पुलिस लगातार साइबर ठगी के खिलाफ चला रही है मुहिम
चेरिया के स्कूली बच्चो को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया।
मोर अभनपुर
साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया में साइबर सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राखी थाना के अधिकारियों एवम कर्मियों द्वारा निरंतर आस-पास के स्कूलों मे जाकर विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश एवं सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर राखी थाना के उप निरीक्षक उमेन्द्र सिन्हा ने बताया की15 से 21अगस्त तक चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों एवम आमजनों के साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।15 अगस्त को आनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त हासिल करने वाली मधु साहू को उप निरीक्षक श्री सिन्हा द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।इस दौरान प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला, शिक्षक लक्ष्मी नारायण शुक्ला, बसंत दीवान, लक्ष्मी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।