भानसोज में गुरु बालकदास जयंती मनाई गई।
युवाओं ने गुरु बालकदास को याद कर समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

मोर अभनपुर/आरंग
ग्राम भानसोज के आजाद चौक में गुरु घासीदास के द्वितीय सुपुत्र राजा गुरु बालकदास की जयंती धूमधाम से मनाया गया। गांव के युवाओं ने गुरु बालकदास की पूजा अर्चना कर उनके आदर्शो का अनुसरण एवम अनुकरण के साथ समाज में जनहित कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जयेश बंजारे,गौरव बघेल,ताजेन्द्र बंजारे,महेश लहरी, हरविंदर बंजारे,प्रशांत कुर्रे,किशन बंजारे सहित आदि युवा उपस्थित रहे।