कुर्रू में भारी उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
लगातार बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
मोर अभनपुर
विकासखंड के शासकीय एस.आर.बंजारे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रु में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सरपंच रामदीन यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया।उपस्थित शिक्षको एवम जनप्रतिनिधियो ने कहा कि लगातार भारी बारिश के बाद भी स्कूलों में पूरे उत्साह के साथ देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत उत्सव के रूप में पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया , कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इस बार स्कूलों में कोई भी सांस्कृतिक आयोजन नही किया गया । बारिश के बाद भी बच्चे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उत्साह के साथ शामिल हुए।
इस दौरान उपसरपंच भूमिका लच्छुबंजारे , विधायक प्रतिनिधि दयाराम जांगडे, को आपरेटिव मर्यादित अध्यक्ष राधेश्याम बंजारे , शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा,एसएमडीसी सदस्य सुरेश वर्मा, भूतपूर्व सैनिक चंदन सिंह परिहार,पवन वर्मा पंच, चंद्रशेखर वर्मा, प्राचार्य ऐलेक्जेंडर तिग्गा ,सोहन लाल मैथिल , हेमन्त कुमार साहू ,पी.पटेल , तिज़ऊ राम तारक ,कृष्ण कुमार साहू,लोकेश कुमार साहू , सुभाष मानिकपुरी,नारायण साहू,जी.पी.ऐनेश्वरी ,गरिमा देवांगन,दीप्ति भगत ,सार्वीशुक्ला,योगिताबाली धनगर,लोकेश्वर साहू ,जितेंद्र महेश्वरी,रमेश मिश्रा ,तेजराम वर्मा प्रभारी प्रधानपाठक मिडिल स्कूल ,कोमल साहू प्रधानपाठक समेत समस्त स्टाफ़ हायर सेकेंडरी,मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे ।