चंडी मंदिर प्रांगण में कमरछठ पर्व धूमधाम से मनाया गया।

संतान की दीर्घायु को लेकर माताओं ने रखा उपवास।

चंडी मंदिर प्रांगण में कमरछठ पर्व धूमधाम से मनाया गया।
चंडी मंदिर प्रांगण में पूजा के दौरान महिलाओं की भीड़

मोर अभनपुर 

अभनपुर अंचल के प्रसिद्ध चंडी माता के प्रांगण में हलषष्ठी (कमरछठ) पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंची और संतान की सुख समृद्धि एवम लंबी आयु के लिए उपवास रख सगरी बनाकर पूजा अर्चना की। 

पंडित जामवंत तिवारी द्वारा कथा वाचन करते बताया कि छत्तीसगढ़ में यह त्यौहार त्यौहार कमरछठ के नाम से मनाया जाता है इस दिन घरों और मंदिरों में तालाब के प्रतिरूप सगरी बनाई जाती है और महिलाएं इकट्ठा होकर पसहर चावल, , लाई,महुआ अर्पित कर भगवान शिव और सगरी की पूजा अर्चना करते हैं और अपने बच्चों के उत्तम स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करती है।