अभनपुर में नव निर्मित सीएचसी भवन , आक्सीजन प्लांट एवम हमर लैब का लोकार्पण किया गया।

विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा मरीजो का विश्वास जीतना जरूरी

अभनपुर में नव निर्मित सीएचसी भवन , आक्सीजन प्लांट एवम हमर लैब  का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण समारोह के दौरान जनप्रतिनिधी एवम स्वास्थ्य अमला

मोर अभनपुर 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में गुरुवार को 4 करोड़ की लागत वाली नवनिर्मित भवन एवम ऑक्सीजन प्लांट सहित हमर लैब का उद्घाटन विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अभनपुर को मिली यह सबसे बड़ी सौगात है । भवन एवं ऑक्सीजन प्लांट और हमर लैब आज के दौर के लिए जरूरी है क्योंकि लोग ब्लड जांच कराने जाते है तो एक से पांच हजार रुपये का खर्चा आ जाता है लेकिन अब हमर लैब के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जांच निशुल्क होगी इतनी बड़ी सुविधा की शुरुवात आज हुआ है। मैं इस मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं इनके सहयोग से हमारे अभनपुर को यह सौगात मिला है। आज जितना यहां उद्घाटन हो रहा है उतना ही कल नवापारा में होना है।

 उन्होने कहा कि कोरोना महामारी एक चुनौती के रूप में आई उस समय विधानसभा में जितने भी प्राथमिक स्वास्थ्य, सामुदायिक केन्द्र है उसमे एक भी ऑक्सीजन बिस्तर की व्यवस्था बिलकुल भी नहीं था, किसी मरीज को कुछ होता तो सीधा रायपुर ले जाया जाता था और रायपुर की स्थिती को बताने की जरूरत नहीं है अस्पताल में मरीज को रखने की जगह नहीं होती थी इस स्थिती को देखते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्णय लिया कि हर ब्लाक के हेडक्वार्टर में जो सरकारी हॉस्पिटल है वहां ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जायेगी और मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप और सहयोग से अभनपुर विधानसभा क्षेत्र मे कोरोना काल मे ही मीरा बघेल के सहयोग से अभनपुर में तत्काल 15 बिस्तर एवं नयापारा मे 30 आक्सीजन बिस्तर का व्यवस्था किया गया । आज की स्थिती में लगभग नवापारा में 100 एवं अभनपुर में 60 बिस्तर की सुविधा विकसीत हो गया है मुख्यमंत्री का विशेष योगदान से कोराना समय मे दिक्कत नही हुई और ना ही आज हो रहा है छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां आक्सीजन की समस्या नहीं हुई जबकि निजी अस्पतालो में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग तड़प कर मरने को मजबूर हुये। उन्होंने उपस्थित लोगों एवम सरपंच, मितानिनो, आंगबाड़ी, स्वास्थ्य अमला आधिकारी एवम कर्मचारियों को हमर लैब में मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं का व्यापक प्रचार एवम प्रसार करने की अपील की। विधायक श्री साहू ने कहा कि सरकारी अस्पतालो के प्रति लोगो की भावना आज भी अच्छी नहीं है। मरीजो का विश्वास जीतना जरूरी है ,विश्वास अर्जित करना ही चिकित्सा क्षेत्र की पहचान है। रायपुर जिला के चारो ब्लाक मे से अभनपुर मे ज्यादा ओपीडी आ रहे है सभी पीएससी, उपस्वास्थ्य केन्द्र मे ज्यादा से ज्यादा मरीज आये सभी जगह ओपीडी बढ़ना चाहिए वही डाक्टरो की लोकप्रियता निशानी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू द्वारा किया गया।

जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा आज सौभाग्य का दिन है कि 1 करोड़ 94 लाख की लागत का सीएससी बिल्डिंग का लोकार्पण हो रहा है और अभी तो यह बिल्डिंग खड़ी हुई है मेरी पूरी कोशिश है कि अभनपुर के नागरिको को लगना चाहिए कि वह किसी सरकारी अस्तपाल मे नही बल्कि किसी कार्पोरेट हास्पिटल मे आये है साथ साथ ही आक्सीजन प्लॉट 2 करोड की लागत से बना है और वही बेहद खुबसूरत हमर लैब बना है जहा सीबीसी, लिक्विड प्रोफाइल, आरएफटी/केएफटी , शुगर, सिकलिन, एचआईवी, बीडीआरएल, डेंगू, मरेलिया, टाइफाइड, एचबी बलगम सहित आदि की जांच निशुल्क होगी अन्य रोगों के लिए कही बाहर जाने की जरूरत नही यही से ब्लड सैंपल भेजा जाएगा और रिपोर्ट भी यही बैठे मिल जायेगी।

चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने उपस्थित स्टाफ से कहा जब सारी सुविधाये उपलब्ध है तो आप भी समर्पित भाव से कार्य करे मेरा हमेशा से यही कहना है यह भवन ही हमारा मंदिर है हम जितना ज्यादा समर्पित हो कर काम करेगे उतना ही लोगो का फायदा मिलेगा और ज्ञान में वृद्धि होगी। 

इस दौरान कुंदन बघेल, राजू बारले, चंद्रहास साहू, रेवती यादव, पार्षद बलविंदर गांधी, प्रमोद मिश्रा,रानू राठी, किशन शर्मा, भोला राम सोनवानी,कचरू भट्टर, सुनील कौशल ,सुशील शर्मा, निमा निम्बेकर, नेहा कुर्रे, दुर्गा सिन्हा, सपन पांडे, फत्तीस साहू, उत्रसेन गहिरवारे सहित आदि लोग उपस्थित रहें।