भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने एसडीएम कार्यालय में बोला हल्ला , टूटे बैरिकेट्स।
पदाधिकारियों ने कहा कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता एवम नौकरी देने का वादा किया गया था जिसका चार वर्ष पूर्ण होने को है , आजतक किसी भी व्यक्ति को ना बेरोजगारी भत्ता मिल है और ना ही 10 लाख नौकरियां मिल पाई।
मोर अभनपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम अभनपुर को सौंपा गया। भाजयुमो कार्यकर्ता शंकर मंदिर प्रांगण रेलवे स्टेशन में एकत्रित होकर रैली के माध्यम बस स्टैंड से होते हुए एसडीएम कार्यालय कार्यालय पहुंचे जहां चारो तरफ़ बैरिकेट्स के साथ भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रहें उसके बावजूद प्रदर्शनकारियों द्वारा तीनो बैरिकेट्स को तोड़कर एसडीएम कार्यालय तक पहुंच जमकर नारे बाजी किया गया।
इस अवसर भाजयुमो अध्यक्ष संचित तिवारी एवं रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज , पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, प्रह्लाद रजक सहित आदि नेताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता एवम नौकरी देने का वादा किया गया था जिसका चार वर्ष पूर्ण होने को है , आजतक किसी भी व्यक्ति को ना बेरोजगारी भत्ता मिल है और ना ही 10 लाख नौकरियां मिल पाई । झूट और छलावा कर के सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगातार युवाओं को ठगने का काम कर रही है । पदाधिकारियों ने बताया कि 24 अगस्त को प्रदेश युवा मोर्चा के आह्वान पर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी जिसमे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील की है। आंदोलन में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उमेश यादव, पारसमणि साहू, नारायण यादव , कार्यक्रम प्रभारी विवेक अग्रवाल , मुकुंद मेश्राम , भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गौरव शर्मा, नागेंद्र वर्मा, रिंकू चन्द्राकर , रवि वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय अभनपुर का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया ।
इस दौरान दयालु गाड़ा , परदेशी साहू , हृदयराम साहू , संतोष शुक्ला , प्रदीप शर्मा , कुंदन बघेल , किशन शर्मा , डॉ शंकर चन्द्राकर , कैलाश गुप्ता , रेशम हुंदल, दलजीत चावला , किशोर शर्मा , शांतनु सिन्हा, बिहारी साहू , नेहरू साहू , रानी पटेल , चेतना गुप्ता, संगीता शर्मा , अन्नपूर्णा देवांगन , भरत बैस ,सूरज साहू, तोषण साहू , नवल साहू, नेहरू साहू , वरुण राठी , किशोर साहू, आशीष सोनकर ज्ञान प्रकाश चंद्राकर , गोयल भट्ट , कमल साहू , सौरभ वर्मा , जनक खंडेलवाल , रवि यदु , कुणाल पटेल ,राजू रजक ,अनुज राजपूत ,वीरेंद्र साहू , मदन साहू ,प्रेम साहू ,गजेंद्र साहू ,योगेश तारक भीम यादव , सूरज ठाकुर ,गौरव गुप्ता ,मयंक सरकार , मेघराम साहू किशन साहू , हेमंत चंद्राकर , ज्ञानेंद्र चौबे, गोलू वर्मा ,कान्हा गोस्वामी ,गोविंद साहू ,सागर साहू , सागर बारले ,लौटन गिलहरे, आशीष गोलछा , सिंटू जैन, पिंटू यादव, कुशल साहू ,टेकराम साहू, प्रदीप साहू ,जितेंद्र देवांगन, विक्रम साहू , नीलकमल साहू , सुनील साहू , सुनील निर्मलकर , नरेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।