भाजयुमो रायपुर ग्रामीण की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न।

भाजयुमो पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय घेराव की बनाई रणनीति।

भाजयुमो रायपुर ग्रामीण की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न।
पोस्टर विमोचन करते युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता

मोर अभनपुर।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की विधानसभा स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष संचित तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । यह बैठक में मुख्य रूप से रायपुर ग्रामीण जिला सह प्रभारी प्रहलाद रजक, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नपं अध्यक्ष कुंदन बघेल, मंडल महामंत्री सूरजलाल साहू , भरत बैंस की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। भाजयुमो जिला अध्यक्ष संचित तिवारी द्वारा चारों मंडल इकाई में विगत दिनों युवा मोर्चा के संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा किया गया था उन्होने पदाधिकारीयों एवम कार्यकर्ताओ को 1 बूथ 20 यूथ अभियान को पूरा करने एवम प्रदेश कांग्रेस सरकार की विभिन्न नाकामी को लेकर एसडीएम कार्यालय घेराव की रणनीति तैयार की गई । इस दौरान कांग्रेस की भुपेश सरकार की विफलताओं को प्रदर्शित करने वाली वॉल राईटिंग कर पोस्टर का विमोचन किया गया 

जिला सह प्रभारी प्रहलाद रजक ने भाजयुमो की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुरुप भारत को श्रेष्ठ राष्ट्र के तौर पर स्थापित करने का कार्य युवा शक्ति के बदौलत ही सम्पन्न किया जा सकता है, सभी भाजयुमो पदाधिकारी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क व प्रवास की योजनाओं को क्रियान्वन करे और नये मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर प्रचार प्रसार करे।

अनिल अग्रवाल एवम भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने भी बैठक को संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा, नागेंद्र वर्मा, रिंकू चंद्राकर, किशोर साहू, आशीष सोनकर, वीरेंद्र साहू, गोयल भट्ट,जनक खंडेलवाल, मिथलेश सिन्हा, सौरभ वर्मा, ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, भीम यादव, दुष्यन्त पटेल, नरेंद्र साहू, फिरोज सेन, दुर्गेश साहू, पंचराम ओगरे सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।