भाजयुमो रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष संचित तिवारी ने की पोस्टरवार की शुरुवात।

रायपुर ग्रामीण के तीनों विधानसभा अभनपुर, आरंग,धरसींवा, तिल्दा क्षेत्रों में पोस्टर एवम वालराइटिंग के माध्यम से गिनाया जा है कांग्रेस की नाकामी।

भाजयुमो रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष संचित तिवारी ने की पोस्टरवार की शुरुवात।
पोस्टर के साथ भाजयुमो के कार्यकर्ता

मोर अभनपुर 

भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण जिला द्वारा बेरोजगारी और रोजगार को लेकर 24 अगस्त को मुख्यमंत्री घेराव के लिए पोस्टरवार का शुरुवात किया गया जिसमें रायपुर ग्रामीण जिले के तीनों विधानसभा अभनपुर, आरंग,धरसींवा, तिल्दा क्षेत्रों में पोस्टर एवम वालराइटिंग की कार्यक्रम प्रारंभ की गई। 

भाजयुमो ग्रामीण जिला अध्यक्ष संचित तिवारी ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता गांव-गांव हर गली जाकर भूपेश सरकार की नाकामी को गिनाए उन्होने कहा जिस प्रकार से भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने आम जनता को छलने का काम किया है जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश भाजयुमो द्वारा 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला जी ,मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी , मंडल अध्यक्ष नारायण यादव,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गौरव शर्मा ,शांतनु सिन्हा,भरत बैस ,वीरेंद्र साहू,सूरज साहू,सौरभ वर्मा,विवेक तिवारी ,रिंकू चन्द्राकर,तोषण साहू,मिथलेश सिन्हा,निर्मल साहू,बलराम साहू,किशन सिन्हा, रोशन सिन्हा ,मानसिंग ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।