नेताजी सुभाष कॉलेज में साइबर सेफ्टी क्लॉस का आयोजन किया गया।

अभनपुर पुलिस ने ओएलएक्स फ्रॉड, केबीसी फ्रॉड,लोन फ्रॉड सहित विभिन्न साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।

नेताजी सुभाष कॉलेज में साइबर सेफ्टी क्लॉस का आयोजन किया गया।
सुरक्षा सेफ्टी क्लास के दौरान थाना प्रभारी संबोधित करती हुई

मोर अभनपुर 

 नेताजी सुभाष महाविद्यालय में अभनपुर पुलिस प्रभारी श्रीमती वेदवती दरियों के नेतृत्व में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा साइबर सेफ्टी जागरूकता अभियान के तहत साइबर सेफ्टी क्लास का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अभनपुर पुलिस ने क्लास के माध्यम से साइबर क्राइम से जुड़ी हुई लिंक फ्रॉड, रिमोट कंट्रोल एप्लीकेशन फ्राड, गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करने से पहले सोंचे, इंसटेंड लोन फ्रॉड, अश्लील विडियो काल फ्रॉड, क्यू आर कोड फ्रॉड, व्लक मेसेज फ्रॉड, कैशबैक ऑफर फ्रॉड, एटीएम कार्ड फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, स्पूफिंग कॉल फ्राड, केबीसी फ्रॉड, व्हाटसअप सुरक्षा टिप्स, फेसबुक सुरक्षा टिप्स, महिला सुरक्षा टिप्स विषयों पर जानकारी दी गई और ऐसे अपराध एवं धोखेबाजो से सतर्क एवम सजग रहने की बात कही। इस सुरक्षा अभियान में सैकड़ों छात्र छात्राओं शामिल हुए। इस दौरान कालेज प्राचार्य डॉ. व्ही. के. मिश्रा ने पुलिस विभाग के इस जागरूकता अभियान की सराहना करते धन्यवाद ज्ञापित किया।