थनौद के केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल कैंप में रक्षाबंधन मनाया गया ।

संकल्प सेवा संस्थान राजिम के दिव्यांग बच्चो एवम महिलाओं द्वारा जवानों को रक्षा सूत्र बांधी गई ।

थनौद के केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल कैंप में रक्षाबंधन मनाया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सेवा संस्थान की बालिकाएं एवम 211 बटालियन के जवान

मोर अभनपुर 

केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल 211 बटालियन थनौद नवा रायपुर के कैम्प परिसर में आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव एव रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के प्रति प्यार एवं उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से कमाण्डेन्ट संजीव रंजन के नेतृत्व में संकल्प सेवा संस्थान राजिम के दिव्यांग बच्चो एवं बालिकाओं द्वारा कैम्प परिसर में उपस्थित जवानों के कलाई पर राखी बांधी गई।

इस अवसर पर कमाण्डेन्ट संजीव रंजन ने दिव्यांग बच्चो एवं बालिकाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति शरीर से नही मन से दिव्यांग होता है, दिव्यांग व्यक्ति जो मन में ठान लेता है, वह अपने जीवन में उच्च लक्ष्यो को प्राप्त करके समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सकता है, जिसका कई जीवंत उदाहरण हमे देखने को मिले है। उन्होनें कहा कि दृढता एंव साहस के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का मन बनाये चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो या अन्य कोई व्यवसायिक क्षेत्र हो दिव्यांगो के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाये चलाई जा रही है उसका भी सही प्रकार से लाभ लिया जा सकता है, इसके अलावा विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगो को अलग से कोटे निर्धारित किये गए हैं जो सरकार द्वारा दिये गए पात्रता,शर्तो को पुरा कर भी लाभ लिया जा सकता है। 

इस दौरान उप कमाण्डेन्ट नीरज कुमार, सहा कमाण्डेन्ट संतोष कुमार सुमन ,सूबेदार मेजर संजीव कुमार भोई, निरीक्षक निशांत चौधरी, संकल्प सेवा संस्थान संचालिका श्रीमति सुनिता साहू सहित 211 बटालियन के जवान मौजूद रहे।