परसुलीडीह में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

चिन्मय दावड़ा- खेल व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक

परसुलीडीह में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
खिलाड़ियों एवम जनप्रतिनिधियो के साथ चिन्मय दावड़ा

मोर अभनपुर 

विकासखंड के ग्राम परसुलीडीह में कबड्‌डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमे अतिथि के रूप में चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने आयोजक समिति को बधाई देते प्रतियोगिता की प्रशंसा करते कहा कि कार के आयोजन से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है जो बड़े बड़े टूर्नामेंटों में संजीवनी बूटी का कार्य करता है खेलों से केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि व्यक्ति का बौद्धिक विकास होता है। इसलिए खेल हमारे व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है।उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते खेल भावना से खेल खेलने की अपील कर प्रदेश देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सरपंच घनश्याम यादव, पूर्व सरपंच राजेश्वरी चंद्राकर, भेषराम तारक,चैनदास कुर्रे, चंपा लाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।