भेलवाडीह स्थित श्री दावड़ा एजुकेशनल कैंपस का स्थापना दिवस मनाया गया।

उपस्थित लोगो ने श्री दावड़ा एजुकेशनल कैंपस के संस्थापक प्रकाश दावड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं ।

भेलवाडीह स्थित श्री दावड़ा एजुकेशनल कैंपस का स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री दावड़ा एजुकेशनल के संस्थापक एवम छात्र छात्राएं

मोर अभनपुर 

भेलवाडीह स्थित श्री दावड़ा एजुकेशनल केंपस का कल 8 अगस्त को  स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर श्री दावड़ा परिसर में कालेज,स्कूल एवम डीडीयू के छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस, देशभक्ति गीत, नाटक की प्रस्तुति दी गई।

श्री दावड़ा एजुकेशनल के संस्थापक प्रकाश दावड़ा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी तत्पर रहना चाहिए ताकि राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके । उन्होंने कहा कि श्री दावड़ा एजुकेशनल द्वारा शिक्षा क्षेत्र के अलावा अन्य माध्यमों से छात्र छात्राओ के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे ताकि बच्चे अपने कैरियर खुद चुन कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम उपस्थित समस्त शिक्षक- शिक्षकाओ, छात्र छात्राओ द्वारा श्री दावड़ा एजुकेशनल के संस्थापक प्रकाश दावड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर प्रीति दावड़ा, चिन्मय दावड़ा, चार्मी दावड़ा, प्रगति दावड़ा, उन्नति दावड़ा, नरेश दावड़ा, विपिन श्रीवास्तव सहित स्टॉफगण एवम छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।