तूता में सीसी रोड व रंगमंच निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन

जिला एवम जनपद पंचायत के मद से मिली विकास कार्यों की स्वीकृति।

तूता में सीसी रोड व रंगमंच निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन
भूमिपूजन के दौरान जनप्रतिनिधि एवम ग्रामवासीगण

मोर अभनपुर

विकासखंड के ग्राम तूता में जिला पंचायत मद के क्षमता विकास योजना तहत सी सी रोड निर्माण पंचायत परिसर से मिडिल स्कूल की ओर 190मीटर एवम जनपद पंचायत मद के गौण खनिज के तहत गांधी चौक में रंगमंच निर्माण का भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले ,जनपद पंचायत सदस्य संतराम साहू, सरपंच श्रीमती कौशिल्या धृतलहरे, उपसरपंच रामकृष्ण बैस, भाजपा अभनपुर मंडल महामंत्री भरत बैस, वरिष्ठ नागरिक शारदा प्रसाद बैस, जेठू राम यादव, अवध पटेल, कोमल धृतलहरे, झड़ी राम पटेल, भूषण बैस, मानसिंग ध्रुव, पंच श्यामू पटेल, परमेश्वर पटेल, आजू राम पटेल, श्रीमती- लक्ष्मी पटेल, श्रीमती- कुमारी मारकंडे, फागुत कुर्रे, राजा बैस, परमेश्वर पटेल, रामभाऊ बैस, केजू राम पटेल, बालाराम पटेल, मन्नू पटेल, रेवा राम बैस, संतोष बैस, बिसन पटेल, धर्मेंद्र, हरिशंकर, नित्यानंद सहित आदि नागरिक उपस्थित रहे।