सद्भावना कुटी अभनपुर में 640 मितानिनो का किया गया सम्मान
कोरोना संकट के समय मितानिनों द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा के लिए कोई शब्द नही है - विधायक धनेंद्र साहू
मोर अभनपुर
नायकबांधा रोड में स्थित विधायक कार्यालय सद्भावना कुटी मे मितानिन दिवस के अवसर पर विधानसभा के समस्त गांवो की मितानिनो को वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने कंबल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि मितानिन बहने हमारा आमंत्रण स्वीकर कर इस अवसर पर यहां पहुंची है एवं हमे आप लोगो का सम्मान करने का अवसर मिला है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है विधायक श्री साहू ने कहा कि मितानिन बहनो का यह कोई बड़ा पद नहीं है और ना ही कर्मचारी मे गिनती होती है ना कोई तनखा मिलता है लेकिन मितानिन बहने जिस सेवा भाव से कार्य करती है इसलिए समाज मे बहुत बड़ा स्थान है विषम परिस्थितियो मे भी समाज सेवा एवं समाज के स्वास्थ्य रक्षा के समर्पित होकर कार्य किया जाता है साथ ही सरकार की योजनाओ को लोगो तक आप सभी के द्वारा ही पहुंचाया जाता है कोरोना काल मे जब लोग अपने ही परिजनो से दूरी बनाकर रहते थे लोग घरो के बाहर नही निकलते थे कोई किसी के सुख दुख मे शामिल नही हो पा रहे थे इस विपरीत परिस्थितियो मे भी मितानिन बहनो ने घरो घरो जाके लोगो को दवाईयो का कीट उपलब्ध कराया कोरोना संकट के समय आप लोगो द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा के लिए कोई शब्द नही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू ने भी मितानिनो को संबोधित करते मितानिनों की कार्यों की प्रशंसा किया।इस अवसर पर अभनपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा महिलाओ को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताया गया।
इस अवसर पर मितानिन संघ की अध्यक्ष संगीता साहू ने कहा कि हमारी मितानिन बहने 24 घंटे समाज की सेवा मे तत्पर रहती है लेकिन उन्हे कोई निश्चित वेतन प्राप्त नही होता है शासन द्वारा मानदेय राशि मिलना चाहिए जिससे समाज सेवा के साथ ही परिवार का आर्थिक पोषण हो सके ।
कार्यक्रम मे मितानिन संघ की पदाधिकारी जागेश्वरी सिन्हा,टीलू साहू,मोहनी तारक,अन्नापूर्णा साहू,प्रियंका साहू, खिलेश्वरी साहू,कुंती साहू, तिजिया साहू,शैलेन्द्री साहू, सीमा साहू, सहारा बेगम,सरोज सिन्हा,सुमित्रा साहू,धनमती बारेले,नीतू साहू,सरस्वती साहू, गोमती साहू, कृष्णा साहू आदि बड़ी संख्या मे मितानिन बहने एवं पार्टी से जुड़ी हुई महिलाये पूर्व जिपं. सदस्य अरूणा शुक्ला,शीला कडड़़ा,संध्या राव, पूर्व नपं.अध्यक्ष रेवती यादव,चंन्द्रिका सिन्हा,रोशनी कोसले ,जनपद सभापति निमा निम्बेकर, भुनेश्वरी सिन्हा,अनुसुईया साहू, नेहा कुर्रे,कमला साहू आदि महिलाये उपस्थित रही।