अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने अभनपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

अवैध शराब की बिक्री पर  रोक लगाने अभनपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
एसडीएम अभनपुर को ज्ञापन सौंपते जनप्रतिनिधिगण

मोर अभनपुर 

अमनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री के संबंध में एसडीएम निर्भय साहू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिसकी काफी शिकायते मिली है।जिससे सामाजिक अशांति फैल रही है सौहार्द बिगड़ रहा है। युवाओं द्वारा नशापान करने  के कारण असामाजिक गतिविधिया बढ़ रही है। इस विषय पर शासन प्रशासन का नियंत्रण नही होने के कारण अवैध शराब विक्रय करने वालों के हौसले बुलंद हैं।

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को संरक्षण भी दिया रहा है जो बहुत गंभीर विषय है, गांवों में अवैध शराब विक्रय की जांच करने पर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम अभनपुर से अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

इस मौके पर जनपद सदस्य सूरजलाल साहू, संतराम साहू,किरण बघेल, जनपद प्रतिनिधि वेदब्यास तारक, पार्षद शिवनारायण बघेल, दलजीत चावला, राधेश्याम तारक लुकेश साहू सहित आदि जनप्रतिनिधि शामिल रहें।