छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं व्यापार महासंघ ने ईश्वर पटेल को उत्कृष्ट व्यापारी सम्मान से किया सम्मानित।
युवाओं को व्यापार के प्रति ध्यानाकर्षण के लिए उचित मार्गदर्शन एवं समय समय पर मोटिवेशनल क्लास लगाकर जानकारी और सुझाव दिया जायेगा: वर्मा
मोर अभनपुर
छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं व्यापार महासंघ में बेबीलॉन कैपिटल में कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांस्कृतिक एवं खनिज मंत्री अमरजीत सिंह भगत, पूर्व सांसद छाया वर्मा, चरोदा महापौर जांगड़े ,आईएएस ऑफिसर शामिल हुए। इस अवसर पर 52 उत्कृष्ट व्यापारी का सम्मान किया गया जिसमें अभनपुर से ईश्वर पटेल को सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष शेखर वर्मा ने कहा कि व्यापारी वह है जो अपने साथ-साथ लोगों को रोजगार देते है आज बड़े बड़े उद्योग में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जाती है । इस संगठन के माध्यम से छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को सभी कोनो से जोड़ना है तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन देने के साथ शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाकर व्यापार को बढ़ाना है साथ ही युवाओं को व्यापार के प्रति ध्यानाकर्षण के लिए उचित मार्गदर्शन एवं समय समय पर मोटिवेशनल क्लास लगाकर जानकारी और सुझाव दिया जाएगा।