अभनपुर पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार।
प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।
मोर अभनपुर
थाना प्रभारी का पदभार संभालते ही प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक राहुल शर्मा द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया।
बताया गया कि अभनपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक ढाबे में भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री की जा रही है जिसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी श्री शर्मा के नेतृत्व में पुलिस 17 सितंबर की रात नेशनल हाइवे से लगे अक्की ढाबा में धमक देकर छापा मारा गया जहां तेल के पुराने टिन में छिपाए गए 13 देशी पौवा एवम 19 अंग्रेजी पौवा पाया गया जिसकी कुल कीमत 3710 है। पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर ढाबा संचालक किशन वीर सिंग यादव के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरे मामले में छोटे उरला मोड़ पर दो व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ा गया। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर छोटे उरला मोड़ पर चंद्रशेखर हरवंश और उमेश गिलहरे को चिन्हांकित कर आरोपियों के पास से बोरी में रखे 34 पौवा इंग्लिश शराब जप्त की गई जिसकी कीमत 6080 रुपया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत मामला दर्ज की गई है।
उक्त दोनों मामलों के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश हेतु रायपुर न्यायालय रिमांड पर भेज दिया गया है।
ज्ञात हो की क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसमे शराब कोचिए काफी सक्रिय है जिसके चलते युवा वर्ग के लोग नशे के चपेट में आकर अपराध की ओर बढ़ रहे है।अपराध की मूल जड़ नशा है और लोग नशे के हालत में चाकूबाजी, चोरी, लूट जैसी घटना को अंजाम देकर लोगों को दहशत में डाल देेेेे रहे हैं।