अभनपुर में अखिल भारतीय सतनाम सेना द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

अखाड़ा प्रदर्शन एवम डीजे धुमाल के साथ धर्मगुरु खुशवंत साहेब का किया गया स्वागत।

अभनपुर में अखिल भारतीय सतनाम सेना द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

मोर अभनपुर 

अभनपुर मुख्यालय में गुरु घासीदास बाबा की 266वी जयंती के अवसर में अखिल भारतीय सतनाम सेना द्वारा अखिल भारतीय सतनाम सेना अध्यक्ष दीपक कोसरिया के नेतृत्व में वन औषधि बोर्ड उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्ज़ा) एवम अखिल भारतीय सतनाम सेना प्रदेशाध्यक्ष धर्मगुरु खुशवंत साहेब के मार्गदर्शन में विशाल सतनाम शोभायात्रा , डीजे धुमाल एवम आकर्षण अखाड़ा प्रदर्शन के साथ नगर भ्रमण किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मगुरु खुशवंत साहेब ने बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलते समाज को एक सूत्र में पिरोए रखना है उन्होंने शिक्षा औए व्यवसाय की ओर अग्रसर होने बात कही।

इस अवसर पर टिकेंद्र बघेल ,यशवंत टंडन, धनेश्वरी डांडे, उत्रसेन गहिवारे,प्रकाश बघेल ,खजानचंद कोसरिया, गणेश कोसरिया, पन्नालाल नवरंगे, हरिराम भट्ट, नोहर घृतलहरे ,हीराचंद रात्रे ,रोशनी कोसले,मनीष कोसरिया, प्रशांत टंडन ,कल्याण हरवंश, जयवर्धन बघेल ,एवन मिरी , सुभाष ,ओमकार जोशी ,महेन्द्र खुटियारे, मनसुख घृतलहरे, , सुजीत डहरिया, शेखर सहित सतनाम सेना के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।