चिन्मय फाउंडेशन के स्किल सेंटर में विद्यार्थी एग्जाम के साथ काउंसलिंग में ले रहे है हिस्सा
मोर अभनपुर
भेलवाडीह अभनपुर में स्थित चिन्मय फाउंडेशन के स्किल सेंटर में बच्चे के भविष्य को देखते हुए निशुल्क मुख्यमंत्री कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चो को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि अपना भविष्य संवार सके।
फाउंडेशन के चीफ चिन्मय दावड़ा ने बताया कि झांकी बकतरा,केंद्री एवम आसपास के गांव बच्चे बहुत आकर इस प्रशिक्षण में प्रवेश कर फायदा उठा रहे है श्री दावड़ा ने बच्चो की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सेंटर कॉर्डिनेटर सत्येंद्र निर्मलकर ने बताया की अभी तक 150 से 200 बच्चे प्रशिक्षण के लिए अपना नाम पंजीकृत करा चुके है।इस अवसर पर मोबिलाइजर चेलाराम यादव और टीचर कुलेश्वर साहू,कामना थवाईत सहयोग दे रहे है।