सातपारा के गौठान से सबमर्सिबल मोटर पंप और केबल वायर की हुई चोरी

सातपारा के गौठान से सबमर्सिबल मोटर पंप और केबल वायर की हुई  चोरी
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

ग्राम पंचायत सातपारा शासकीय गौठान से सबमर्सिबल मोटर पंप, (बोर मशीन) व केबल वायर चोरी की घटना सामने आया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी दुर्गेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज करते बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व मवेशी को पानी पिलाने हेतू शासकीय गौठान में पंचायत द्वारा बोर करवाया गया था, 24 जून की सुबह करीबन 7 बजे मजदुर रामसिंग साहू ने फोन कर जानकारी दी की गौठान में लगा सबमर्सिबल मोटर पंप, (बोर मशीन) व केबल वायर चोरी हो गया है सूचना पाकर सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच एवम अन्य ग्रामीण गौठान पहुंचने पर देखा की सबमर्सिबल मोटर पंप, (बोर मशीन) व 280 फिट केबल वायर कीमती करीबन 10,500 रू को अज्ञात चोर द्वारा 23 जून की रात्रि में चोरी कर ले गया है।

अभनपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।