परसदा में भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा माता पिता का किया गया सम्मान

परसदा में भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा माता पिता का किया गया सम्मान

मोर अभनपुर 

बीजेपी खोरपा मंडल के अंतर्गत ग्राम परसदा में भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा अंबा निषाद के सुपुत्र भोज राम निषाद एवं पुत्रवधू सोमनी निषाद को कन्या रत्न की प्राप्ति पर माता पिता को साल श्रीफल प्रमाण पत्र के साथ सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य जगदीश चंद साहू , मंडल संयोजक रामकुमार साहू, शीतल यादव, नरेंद्र साहू, लक्ष्मण निषाद, भागी राम निषाद,जगत निषाद, सोम प्रकाश साहू, यशवंत भाले, यशवंत निषाद, मनहरण साहू, एवं घर परिवार में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा कन्या पूजन कर कन्या उज्जवल भविष्य की गई।