खोरपा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चो का जांच व उपचार किया गया है।
मोर अभनपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोरपा मे विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर आरएमए डी एस नेताम ने स्तनपान से होने वाले फायदे के बारे में बताते कहा कि मां के दूध में पाया जाने वाला कोलेस्ट्रम शिशु को प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है और शिशु को रोगो से बचाता है जो कि शिशु की सेहत के लिए अच्छा होता है। लोगो को स्तनपान के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण बच्चों को कुपोषण एवम संक्रमण से दस्त हो जाता है। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत 7 कुपोषित बच्चो और 33 मध्यम कुपोषित बच्चों कि जांच एवं उपचार किया गया है
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताअनीता चेलक, सुषमा साहू, रंजना कुर्रे, रामकुमारी गायकवाड,आशा ठेबर , रोशनी देवांगन नीरा साहू ,रूखमणी , धनेश्वरी देवांगन, चिकित्सीय स्टाफ नर्स प्रीति गहिरवार, ललिता देवांगन, अनूप साहू, रामेश्वर पटेल, गौतम, दिलीप साहू, सुपरवाइजर संतोष सेन, हेमलता नगर्ची सहित आदि लोग उपस्थित थे।