अभनपुर शिशु मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,व्यवस्थापक ने दी शुभकामनाएं
आगामी शिक्षा सत्र से विद्यालय में 11वीं और 12वीं कक्षाएं होगी प्रारंभ
मोर अभनपुर
ज्ञान भारती शिक्षण समिति अभनपुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिवाकर जोशी, अध्यक्षता विद्यालय व्यवस्थापक प्रदीप शर्मा, विशेष अतिथि श्रीमती शोभना साहू एवं प्राचार्य रूपचंद साहू उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया परीक्षा प्रभारी श्रीमती हेमलता सिन्हा द्वारा कक्षा अरुण से नवम तक के भैया बहनों का परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई जिसमें सभी भैया बहनों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहा। कक्षा अरुण से बहन वेदिका साहू, भैया थनिष्क पटेल, युग गिलहरे ,हितांश तिवारी, देवमणि सिन्हा 100% ( प्रथम) भैया विवेक साहू करण बंजारे 99.33% द्वितीय बहन आद्या यादव पीहू साहू बहन पूर्वी चतुर्वेदी 98.67% तृतीय कक्षा उदय से बहन लिशा साहू, टोशिका , भैया रुद्र साहू, वेदांश साहू, वीरेंद्र गाड़ा 98.66% (प्रथम) बहन मुस्कान साहू ,लालिमा साहू ,भैया हेमराज साहू 98%(द्वितीय), बहन हर्षिता यादव 97.33% (तृतीय), कक्षा प्रथम से बहन डिंपल साहू, 98.5% (प्रथम) , बहन रेणुका साहू 99% ( द्वितीय), भैया तारेंद्र सिन्हा (तृतीय) कक्षा द्वितीय से बहन डाली साहू(96.5) प्रथम ,बहन नेहल साहू 95% {द्वितीय] भैया रौनक बघेल 92% (तृतीय),कक्षा तृतीय से भैया शिवा कुमार लोहरा 97.5% (प्रथम), बहन अर्चना गाढ़ा 88 % (द्वितीय), बहन मान्यता साहू 87% (तृतीय),कक्षा चतुर्थ से भैया मयंक चक्रधारी 94% (प्रथम) बहन फाल्गुनी सिन्हा 93% (द्वितीय) बहन लकिता सिन्हा 92.5% (तृतीय),कक्षा पंचम से भैया प्रियांशु सिन्हा 97.5% (प्रथम), भैया ओम भारत 95% (द्वितीय), भैया आर्यन गुप्ता 94.5% (तृतीय),कक्षा षष्ठसे बहन संजीवनी सिन्हा 97.33% प्रथम भैया रोशन सिन्हा 94.66% द्वितीय, भैया राघव कुमार साहू 86.66% तृतीय, कक्षा सप्तम बहन खुशी सिन्हा 94.6 6% प्रथम ,नेहा साहू 87. 50% द्वितीय ,भूमिका नेताम 79. 50% तृतीय, कक्षा अष्टम से बहन ईशा पटेल 93.33 % प्रथम, अदिति सिन्हा 90% द्वितीय, अंजलि चक्रधारी 87.33 % कक्षा नवम से नेहा बंजारे 96 .83 प्रथम ,भैया मयंक चतुर्वेदानी 86.8 द्वितीय, बहन चंचल सेन 85. 50% तृतीय सभी भैया बहनों का वार्षिक परीक्षा पर शत प्रतिशत रहा।
मुख्य अतिथि ने सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।व्यवस्थापक श्री शर्मा द्वारा सभी भैया बहनों को आशीष वचन प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभी भैया बहनों को वार्षिक परीक्षा परिणाम के लिए बधाई देते ग्रीष्मकालीन अवकाश में निशुल्क कक्षाएं जिसमें स्पोकन इंग्लिश व मैजिक गणित की कक्षाएं संचालित होने की जानकारी दी गई जिसमे कक्षा प्रथम से कक्षा दशम तक के सभी भैया बहन इसका लाभ ले सकेंगे। साथ ही आगामी शिक्षा सत्र से विद्यालय में 11वीं और 12वीं कक्षाएं प्रारंभ होगी। उक्त कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं दीदीयों का विशेष सहयोग रहा।