पटेल समाज ने अभनपुर में मनाया शाकंभरी महोत्सव, युवाओं ने बाइक रैली निकाल दिया संदेश
पटेल समाज अभनपुर राज ने की कोल्ड स्टोरेज की मांग
मोर अभनपुर
मरार पटेल समाज अभनपुर राज्य तत्वधान में मां शाकंभरी महोत्सव एवं प्रथम वार्षिक अधिवेशन सम्मान समारोह एवम सब्जी वितरण का आयोजन ब्लॉक कालोनी मैदान में संपन्न हुआ।
माता शाकंभरी की पूजा अर्चना कर युवाओं द्वारा शोभायात्रा स्वरूप बाइक रैली के माध्यम से नगर के चौक चौराहों में भ्रमण कर सामाजिक उद्देश्यों का प्रचार प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि विधायक धनेंद्र साहू जी कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल सदस्य कृषक कल्याण परिषद नंद कुमार पटेल सदस्य शाकंभरी बोर्ड पवन पटेल सदस्य शाकंभरी बोर्ड अनुराग पटेल विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य श्रीमती रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, मरार समाज संरक्षक ब्रह्म देव पटेल, संरक्षक बिसेशर पटेल, संरक्षक टी आर पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, आत्माराम पटेल,कन्हैया पटेल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि विगत कई वर्षों से पटेल समाज के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल रहा है इस वार्षिक अधिवेशन मे आकर माता शाकम्भरी का आर्शीवाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । मरार समाज ईष्ट देवी से प्रार्थना करता हूं कि समाज की उन्नति, प्रगति, समाज परिवार मे खुशहाली बनी रहे व समाज मे कोई भी विपत्ति ना आये।
समाज के बुजुर्ग एवम मुखिया ने समाज को संगठित करके रखा है और समाज को आगे ले जाने लगातार अपना योगदान दिये है वही छग शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल एवं सदस्यों का भी विशेष योगदान है समाज के मुखिया, बुजुर्गों के सहयोग से समाज उन्नति कर रहा है।समाज के औचित्य एवम आवश्यकता हर परिवार को होता है समाज की अहिमता को कोई नकार नही सकता है कोई भी परिवार का गुजारा बिना समाज के नही हो सकता।
मानव जाति की सभ्यता का जब से उत्पत्ति हुआ है। मानव जाति अपने विकास के खातिर अपने परिवार व समाज का संरचना किया है कोई एक परिवार कोई भी समस्या, आवश्यकता संघर्ष, परेशानी से नहीं जीत सकता कही ना कही समाज की आवश्यकता पड़ती है कोई भी समाज नियमावली से चलता है सबका अलग अलग नियम कानून है सभी समाज का सामाजिक व्यवस्था बना हुआ है और वही व्यवस्था समाज की ताकत होती है समाज के लगातार संघर्ष से परिणाम स्वरूप राज्य सरकार द्वारा शाकम्भरी बोर्ड का गठन किया गया।
कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में जाति समाप्त हो गया है कोसरिया, भोयरा, माली, हरदिया ये मरार समाज किसी समय मे अपने अपने कार्यों के हिसाब जिम्मेदारी थी। आज से 30 से 40 वर्ष पहले हमारे छग धान कटोरा था मगर आज के समय मे छग से ज्यादा धान पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा मे होता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छग राज्य के बनने के बाद बाद पहली बार छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बना है हमारे छग मे 96 प्रतिशत आदमी खेती करता है या किसानी के भरोसा जीवन जीते है जब तक किसानो का उन्नति नहीं होगा तब तक छत्तीसगढ़ का उन्नति नहीं हो सकता किसानो का एक जाति है चाहे कुर्मी हो या तेली। भूपेश सरकार पोषण बाड़ी के माध्यम से सर्व समाज को अपने अपने बाड़ी मे सब्जी उगाने और महिला समूहों के माध्यम से गौठानो में सब्जी खेती करने प्रोत्साहित कर रही है। नये समय में नया तरीका से अपना व्यवसाय करना चाहिए। सीएम का चाहते है छग प्रदेश सब्जी भाजी के उत्पादन आत्मनिर्भर हो और सब्जी भाजी का सबसे बड़ा ज्ञान है तो वह समाज मरार समाज है सरकार समाज के साथ है हरसंभव मदद करने को तैयार है।
शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि छग के मुख्यमंत्री मरार समाज के गौरव को रखने के लिए मुख्यमंत्री निवास मे माता शाकम्भरी जंयती मनाया यह समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है 24 अक्टूबर को जब घटको का एकीकरण मे विलय हुआ उसके बाद से एक दूसरे का शादी चालू हो गया है जिसका लाभ समाज को लोगो को मिल रहा है कोई कोसरिया, भोयरा, हरदिया नहीं है सब मरार है पूरे छग में 22 से 25 लाख की जनसंख्या में मरार समाज है पौष पूर्णिमा छेरछेरा के दिन ऐच्छिक अवकाश रहता था समाज ने सरकार से निवेदन किया कि पौष पूर्णिमा के दिन माता शाकम्भरी प्राकट्य दिवस है इस दिन अवकाश घोषित होना चाहिए जिसको मानकर सीएम ने मरार समाज के नाम से अवकाश घोषित किया 3 तारीख को सावित्री बाई फूले दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाते है जिसको लेकर समाज द्वारा मांग किया गया कि सावित्री बाई फुले के मिडिल और प्रायमरी स्कूल मा छायाचित्र लगना चाहिए साथ ही पुस्तक में उनके द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख भी होना चाहिए जिसका घोषणा सीएम बघेल ने किया है। श्री पटेल ने कहा कि युवाये शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर फोकस करे बच्चे बिना शिक्षा के पूरा अधूरे है जिसके पास ज्ञान नही है उसके पास कोई नही है बच्चों के पढ़ाई लिखाई और आर्थिक स्थिती को मजबूत करना है अभनपुर राज के मांग पर कोल्ड स्टोरेज की बनाने के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में पंचायत सदस्य खेमराज कोसले ने ग्राम भेलवाडीह में सामाजिक पटेल भवन के लिए 5 लाख रूपये की घोषणा की।उपस्थित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल और राज अध्यक्ष मनराखन पटेल का सम्मान किया।
इस दौरान बलराम पटेल, बिंदु राम पटेल, त्रिपुरारी पटेल ,रोशन पटेल महेश पटेल,सगुन पटेल,लक्ष्मी नारायण पटेल, तुकाराम पटेल, वैशाखी राम पटेल,किशन पटेल, मनोज पटेल, धर्मेंद्र पटेल, नीतू राम पटेल बेमन पटेल कोमल पटेल पंच गौर पटेल कन्हैया पटेल राधेश्याम पटेल देवा पटेल सुखेंद्र पटेल देव प्रकाश पटेल माधव पटेल राधेश्याम पटेल गंगाराम पटेल टेकराम पटेल दिलीप पटेल मिलन पटेल महादेव पटेल कामता पटेल डॉक्टर मधुसूदन पटेल,सोमनाथ पटेल, भारत पटेल, गिरीश पटेल, कमल पटेल,मनोहर पटेल, व्यास नारायण पटेल दुर्गेश पटेल, धनेश्वर पटेल,भूपेंद्र पटेल घनश्याम पटेल, जगन्नाथ पटेल रुपेश पटेल, संजय पटेल, देवेंद्र पटेल, रुपेश पटेल, धनीराम पटेल संजय पटेल, झड़ी राम पटेल,बिट्टू पटेल, ललित पटेल, गिरधर पटेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे