तखतपुर विधायक की गुंडागर्दी के विरोध में अभनपुर अभाविप ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
मोर अभनपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तिल्दा के तत्वाधान में तखतपुर विधायक के सामने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट एवम गाली गलौच की घटना को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम अभनपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते जिला संयोजक राधेश्याम साहू ने बताया कि 28 जनवरी को तखतपुर में अभाविप के द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन में स्थानीय विधायक डॉ रश्मि सिंह की उपस्थिति में छात्रों से मारपीट की गई इस प्रकार की घटना निंदनीय है और यह प्रदेश में युवाओं के बीच कांग्रेस की खोये हुए जनाधार से बौखलाई हुई कांग्रेस की युवा विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करती है। अभाविप ने दोषियों के खिलाफ दंडनात्मक कार्यवाही की मांग की है।इस अवसर पर अमित साहू,सूरज साहू,दीपेश,तिलक,हरीश,सुनील,जितेंद्र बारले,राहुल, खोरपा नगर मंत्री वासु अग्रवाल, महाविद्यालय प्रमुख भावेश नवरंगे मौजूद रहे।