विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में दीपक ध्रुवंशी को मिला प्रथम पुरस्कार
प्रतियोगिता में 150 मॉडलो का हुआ प्रदर्शन।
मोर अभनपुर
विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड कार्यक्रम ग्राम पिपरौद में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 150 मॉडलो का प्रदर्शन किया गया इस दौरान जिलाशिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर, विकास खंड शिक्षाधिकारी गुप्ता सर, विकास खंड स्रोत समन्वक बीआर बघेल, संकुल समन्वयक द्वारा मॉडलो का निरीक्षण किया गया जिसमे कबाड़ से जुगाड़ तहत सर्वश्रेष्ठ मॉडल का पुरस्कार दीपक ध्रुवंशी को दिया गया।
पुरस्कार मिलने पर कब मास्टर दीपक ध्रुवंशी ने कहा कि स्काउटिंग जीवन के अनुभव से ही संभव हो पाया इस सम्मान के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मुझे प्रेरित करने वाले सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।श्री ध्रुवंशी को पुरस्कार मिलने पर प्रधान पाठक एस के साहू, शिक्षक यू आर साहू, एमके वैष्णव, श्रीमती ललिता साहू, कु अंजू यदु एवम समस्त विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।