छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज अभनपुर परिक्षेत्र का एक दिवसीय आमसभा आज

मोर अभनपुर
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज अभनपुर परीक्षेत्र एक दिवसीय आमसभा 21 जून बुधवार को ग्राम बंजारी मंदिर परिसर नवा रायपुर में रखा गया जिसमें सामाजिक विषयों पर चर्चा एवम अभनपुर परीक्षेत्र के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। उक्त जानकारी सेलाहन राम यादव द्वारा प्रदान की गई है।